Aao Karen Khuda Ka Shukar


लेके नियाज़-ए-हक्क पसन्द, उसके हजूर जाएं हम ।।


2. उसका है रहम बे बयान, उसका है फज़्ल ला हिसाब। 

    दी हैं जो हमको निअमतें कैसे उन्हें गिनाएं हम ।।


3. कौमों के आगे हों गवाह, वह है हमारा बादशाह। 

    साथ हमारे क्या किया, आओ उन्हें बताएं हम ।।


4. मौत के साये में थे जो बैठे हुए थे ना-उम्मीद । 

    जिसने दी हमको रौशनी नूर वही दिखाएं हम ।।


5. बाप ने हमको दे दिया, ताकि हमारा भाई हो। 

    बेटा न हमसे हो ख़फा, आओ उसे मनाएं हम ।।


6. जैसे मुहब्बत उसने की हमसे हम औरों से करें। 

    उसने बचाया है हमें औरों को अब बचाएं हम।