Lahu Se Lahu Se Yeshu Ke Lahu Se
1. मेरे पापों को मुआफ तू कर दे।
कोरस-लोहू से लोहू से यीशु के लोहू से।
2. मेरे पापों के दाग मिटा दे।
3. इत्मिनान मेरे दिल में भर दे।
.4. मुझे फतह शैतान पर तू दे।
5. हिम्मत दुआ की तू मुझे दे।
6. नूर की बादशाहत में मुझे ले।