Asmaan Ke Ae Mukadaso
1. आसमान के ऐ मुक़द्दसो, मसीह के हो मद्दाह
हमारे साथ खुदावन्द को, तुम जानो (3) शाहन-शाह।
2. और तुम जो उसकी उम्मत हो करो उस पर निगाह
अपने नजात दिहिन्दा को, तुम जानो (3) शाहन-शाह।
3. ऐ गुनहगारों याद रखो, मसीह का प्यार अथाह
मसलूब हकीर ग़मज़दा को, तुम जानो (3) शाहन-शाह।
4. सब निअमितों के शाकिर हो, ऐ सारी ख़ल्क-अल्लाह
ज़मीन-ज़मान के मालिक को, तुम जानो (3) शाहन-शाह।
5. आसमानियों में शामिल हो, खुदा की दरगाह
अव्वल ओ आख़िर यीशु को, हम जानें (3) शाहन-शाह।