Nanhe Munhe Bacho Aao Chalen
कोरस - नन्हें मुन्ने बच्चो आओ चलें,
प्यारे मसीह से हम बातें करें,
मिलके चलें, मिलके चलें
प्यारे मसीह से हम बातें करें।
1. खाना और कपड़ा वह देता हमें,
मामा और पापा और भाई बहनें, मिलके चलें।
2. छोटा प्यारा यीशु कभी न लड़ा,
हम भी किसी से कभी न लड़े, मिलके चलें।
3. कितनी अच्छी चीजें वह देता हमें,
छोटा सा दिल भी उसी को दे दें, मिलके चलें।
4. प्यार से बुलाता है यीशु तुम्हें,
उछलते और कूदते और गाते चलें, मिलके चलें।