Yahowa Charwaha Mera
यहोवा चरवाहा मेरा, कोई घटी मुझे नहीं है,
हरी चराइयों में मुझे, स्नेह से चराता वह है।
मृत्यु के अन्धकार में, मैं जो जाता था,
प्रभु यीशु करूणा से तसल्ली मुझे दी है।
शत्रुओं के सामने मेज़ को बिछाता है,
प्रभु ने जो तैयार की मन मेरा मगन है।