Yeshu Da Naam Hai Sari Jameen Par
यीशु का नाम है सारी ज़मीन पर,
जिससे सब पापी पाते उद्धार।
आसमां के नीचे लोगों के बीच में,
कोई दूसरा नाम नहीं है,
सिर्फ यीशु का नाम है सारी ज़मीन पर,
जिससे पापी पाते उद्धार।
वह दुनिया में आया लहू बहाया।
फिदिया जहान का दिया।
हम को बचाने मुक्ति दिलाने,
यीशु सलीब पर मुआ।