Gao Gao Jai Ke Geet Gao


कोरस-गाओ गाओ जय के गीत गाओ, 

ताली बजा के तुम गाओ, 

यीशु राजा ज़िन्दा हुआ, हैलीलूय्याह, 

खुशी से यह सब को सुनाओ।


देखो कैसे हट गया वह, 

रोमी राज्य की मोहर बन्द न रख सकी, 

कभी भी ईश्वर के पुत्र को


गलील में जाकर कहो यह, 

बात कि वह वचन अनुसार कब्र से निकला, 

जाओ सुनाओ समाचार ।


ख़तरों से हुई परेशान, 

अन्धकार की सामर्थ ख़त्म होने पर

 बहुत घबराया शैतान।


आता है बड़ा बादशाह, 

नरसिंगे सितार और तबले बजाकर, 

गाओ हैलीलूय्याह।