Sheesh Nivaen Prabhu Vandan Karte
कोरसः शीश निवाये प्रभु वन्दन करते
पांय-पड़े हम प्रभु कीर्तन करते
पापी जगत का तारन करते
प्रीत पधारे, प्रभु वन्दन करते।
हर्षित मन है आज हमारा
भाग्य मिला है प्रभु वन्दन करते ।
3. पूरे हृदय से भजें तुझे हम
सुबुद्धि दीजै, प्रभु वन्दन करते ।
4. दुःखी निराशी देखा हमें जब
द्वारे तुम आये, प्रभु वन्दन करते।
5 आज हमारे मन में है उछरते
जय प्रभु, जय हम वन्दन करते ।