Mera Yeshu Masih Hai Gadariya
मेरा यीशु मसीह है गडरिया
कुछ कमती न मुझ को होगी।
मुझे हरी हरी घास चराता।
और निर्मल पानी पिलाता।
मुझे भूख प्यास न होगी।
मेरा यीशु मसीह है गडरिया।
2. वह है मेरी जान बचाता।
और सच्ची राह दिखाता।
उस राह में थकन न होगी।
मेरा यीशु मसीह है गडरिया।