Jave Kiske Pass Guhnegar
जावें किसके पास गुनाहगार, यीशु है ज़िन्दगी।
मौत से करता है वही पार, यीशु है ज़िन्दगी।
ज़िन्दगी रूहानी, ज़िन्दगी गैर फानी।
कोरस - बख़्शिश अजीब राह है सलीब,
ले लो तुम ज़िन्दगी।
2. रूह और दुल्हन भी कहती आ, यीशु है ज़िन्दगी।
तू जो सुनता है कहता जा, यीशु है ज़िन्दगी।
सारी कौमें आवें, आब-ए-हयात वह पावें। बख़्शिश.........
3. मुफ्त वह देता है सभों को, यीशु है ज़िन्दगी।
उसकी मौत का तुम हासिल लो यीशु है ज़िन्दगी।
नकदी नहीं लाना उसके फज़ल से पाना। बख़्शिश.........
4. यीशु लेता मैं तेरा नाम, तू ही है ज़िन्दगी।
बिल्कुल नाकिस हैं मेरे काम, तू ही हैं ज़िन्दगी।
तुझ पर आसरा मेरा, बन्दा हूँ मैं तेरा।