Upkar Ki Bhetaine Apne Prabhu Ko 


कोरस-उपकार की भेंटें अपनी प्रभु को चढ़ाना है (2)


1. जो भी हमारा प्रभु का सारा, जिसका उसको देना है 

भण्डारी हम प्रभु के जग में, दसवां ही लौटाना है, प्रभु को


2. ख्रीष्ट प्रभु ने स्वर्ग को त्यागा, हमको प्रेम दिखाना है 

हिस्सा दो प्रभु को जो कुछ हो, निज भेंटें भी लाना है, प्रभु को 


3. ईश्वर की है कृपा भारी, हमको धन्य मनाना है

सारा जीवन दे दो प्रभु को तब आशीषं पाना है,