Dekho Dekho Masih A Raha Hai
देखो देखो मसीह आ रहा है,
हर कोई बस यही गा रहा है।
इब्न-ए-दाऊद मुबारक खुदा के नाम पर,
जो चला आ रहा है।
कोई राहों में कपड़े बिछाए,
कोई हम्द और तारीफ गाए।
कोई उसके हुजूर काट कर ही,
खजूर डाली डाली लिये आ रहा है।
बेटी येरूशलम की तू देखना,
बादशाह आ रहा है तेरा।
चाहे वह है गरीब बात लेकिन अजीब,
कैसी शौकत वह दिखला रहा है।
3. कर दिया साफ हैकल को आ कर,
क्योंकि वह तो दुआ का है घर।
पाक इसको रखो इसकी इज्ज़त करो,
फर्ज़ सब को ये सिखला रहा है।
4. ऐसे ही साफ दिल को करो
ता कि मकदिस खुदा का ये हो
बोझ-ए-इसियां से जो इतने मजबूर हो,
तुम से यीशु ये फरमा रहा है