Barkat Gino Gino Naam B Naam


1 ज़िन्दगी मे तुम पर जब हो सख़्त तुफान, 

और जब तुम हो बेदिल, कि सब है नुकसान, 

गिनो सारी बरकत गिनो नाम ब नाम

और हैरान तुम होगे देख कर रब्ब के काम। 


कोरसः बरकत गिनो गिनो नाम ब नाम 

बरकत गिनो देख खुदा के नाम 

बरकत गिनो देख खुदा के नाम

बा-नाम और हैरान तुम होगे देखकर रब्ब के काम


2 फिक्रों का जब तुम पर होता बोझ मुहीब, 

और जब तुमको मालूम होवे सख़्त सलीब, 

गिनो बे-हद बरकत शक सब होंगे दूर। 

और तुम गीत गाकर रहोगे मसरूर। कोरस......


3 औरों का जब देखते हो ज़मीन और ज़र, 

तुमको है मसीह की दौलत सरासर, 

गिनो बे-हद बरकत कीमती बे बयान, 

अजर क्या जलाली और जलील मकान। कोरस.......


4 सो इस जंग में हर वक्त रखो याद सदा 

हिम्मत तुम न हारना सब पर है खुदा 

सारी बरकत गिनों हैं फरिशते पास 

सफर भर वे देते हिम्मत राहत ख़ास । कोरस.......