Krus Hi Tera Nishan
क्रूस ही तेरा निशान, आगे बढ़ ऐ जवान।
पीछे न हटना कभी, यीशु है तेरी चट्टान।।
तेरे ही लिए आया जगत में, तुझको बचाने को,
तेरे ही लिए यीशु ने खोला, मुक्ति के द्वारा को।
नैय्या मेरी मंझधार में डूबी, कौन लगाएगा पार,
केवल यीशु ही हो सकता है, तेरी नैय्या का पतवार ।.
सब के लिए सुसंदेश, उस के ही प्यार का,
सब के दिलों का प्यारा मसीह है, राजा है शांति का।