Keemti Vada Baap Ne Kiya


उसने उल्फत से फरमाया, मैं हूँ तेरा निगहबान।


कोरस - निगहबान हूँ निगहबान हूँ मैं हूँ तेरा निगहबान, 

जब तक सफर तू करेगा मैं हूँ तेरा निगहबान ।


2. इम्तिहान में जब मैं होता जब मैं होता हिरासान, 

बाप का कौल तब याद आ जाता, मैं हूँ तेरा निगहबान।


3. जब उम्मीद पर बादल छाते, मुझको करते हैं हैरान, 

तब मैं बाप की बात याद करता मैं हूँ तेरा निगहबान ।


4. मौत की वादी जब आवेगी मैं न हूँगा परेशान, 

क्योंकि मुझसे बाप ने कहा मैं हूँ तेरा निगहबान।