Yeshu Ke Sipahi Aage Kadam Maar


कि सलीब है आगे, तेरे नमूदार। 

तेरा शाही पेशवा, है यीशु मसीह। 

उसके झंडे आगे, चलते हैं सरीह। 

यीशु के सिपाही, आगे कदम मार। 

कि सलीब है आगे, तेरे नमूदार।


2. इस निशान को देख के भागता है शैतान 

आगे ऐ सिपाही, फतह अपनी मान। 

सना की आवाज़ से, दोजख है लरज़ान 

भाईयो हम्द ओ सना, गाओ खुश-इलहान।


3. लश्कर सी क्लीसिया जंग में चढ़ती है। 

साबिक के बुजुर्ग को, याद में रखती है। 

हम एक बदन भाईयों, एक है बे-तफरीक 

एक ताअलीम और आसरा, उल्फत में भी एक


4. ताज व तख़्त है फानी, राज है वे क्याम 

यीशु की कलीसिया, रहती ता-दवाम। 

ये है उस का वाअदा, कि सब फाटकें। 

दोज़ख की न ग़ालिब, उस पर आवेगी।


5. पस सब कौमों आओ, जंग में शामिल हो। 

खुश आवाज़ वजाओ, शादयाना को।

बादशाह की तारीफ में यीशु जिस का नाम। 

आदमी और फरिशते, गाते हैं मुदाम।