Jise Khudawand Khushi De
1. जिसे खुदावन्द खुशी दे, वै सचमुच है खुशहाल,
जो करे ब्याह खुदावन्द में, है सचमुच माला माल ।
2. इन दोनों पर खुदावन्द, जो करते हैं ब्याह,
हम तुझसे मिन्नत करते हैं, हमेशा कर निगाह ।
3. आपस में शादी करने का करें वह कौल करार,
और तुझसे बरकत पाने को, हों दोनों उम्मीदवार ।
4. जहां तू दिल को शाद करे, वहां सच्ची शादी है,
जिस घर को तू आबाद करे, वह सच्ची आबादी है।
5. जैसे गलील के काना में, तू ब्याह में था मेहमान,
वैसे इस वक्त भी हाज़िर हो, इस ब्याह के दरम्यिान ।
6. और तेरी ख़ास हजूरी से, हों दोनों खुश-तरीन,
जब वह निकाह में बोले हां, आसमान पर हो आमीन।