Halleluiah Sada Gayenge Hum


हालेलूयाह सदा गाएंगे हम 

प्रभु यीशु के लिए हालेलूयाह


अब्दी मुहब्बत से प्रेम किया है 

अपना बेटा हमें बना लिया, 

यह हमारा सौभाग्य


आनन्द के तेल से मसह किया है 

पवित्र स्थान में दाखिल किया है 

यह हमारा सौभाग्य


प्रभु के आगमन की हमें खुशी है 

ले आएगा हमें आसमानों मे, 

यह हमारा सौभाग्य


सिय्योन जलाली में वास करेंगे

बाप के दहिने बैठा करेंगे,

यह हमारा सौभाग्य


प्रभु की स्तुती करना आनन्द है 

प्रभु की सेवा हम करेंग सदा, 

यह हमारा सौभाग्य