Jao Jao Ae Mere Chelo Karo Prem Parchar


कोरस-जाओ जाओ ऐ मेरे चेलो करो प्रेम प्रचार


1. जब मेरी इंजील सुनाओ, कुछ न लीजो साथ 

प्रेम रहे हृदय में हरदम प्रेम ही प्रेम पुकार


2. जब तुम्हारे मुकाबिल आवे दुनिया का सरदार 

प्रेम का बन्दा प्रेम बनो प्रेम से करना वार।


3. गाँव बसती शहर-ब-शहर जितने हैं दुनियाँ में,

जंगल पर्वत नदी और नाले जाईओ सब के पार।


4. पिता पुत्र का प्रेम दिखाओ भवसागर के बीच 

प्रेम की नैय्या प्रेम खिवईया प्रेम करेगा पार।


5. खौफ न करना कभी न डरना मैं हूँ हरदम साथ। 

प्रेम रहे हृदय में हरदम प्रेम ही है दरकार।