Aao Jag Ke Log Sab Hi
कोरस - आओ जग के लोग सब ही
यीशु राजा बुलाता है।
जग में जिसका स्थान नहीं है,
जग में जिसका मान नहीं है
राज तुम्हें देने के लिए, यीशु राजा..
2. जग में तुम हो भूखे मरते,
जग में तुम ही प्यासे मरते।
भोजन जल अब मुफ्त में देने, यीशु राजा......
3. सिर पर कांटों का ताज निशानी,
छाप है उसकी बहती पसली
छेदे हाथ पसारे हुए, यीशु राजा.........
आओ भाईयों आओ बहनों आकर उसको परखो देखो।
सारा भार उठाने के लिए, यीशु राजा...