Yeshu Tumhe Bula Raha


कोरस- यीशु तुम्हें बुला रहा, एक नज़र तो मोड़ लो, 

क्यों ये गुनाह लिये चले, उनको यहीं पर छोड़ दो।


1. रुक के ज़रा तो सोचो तुम, मरने के बाअद होगा क्या? 

मिली जो तुम्हें ज़िन्दगी, प्रभु को उसे दोगे क्या? 

ले लो तुम ज़िन्दगी नई, नक्श-ए-कदम भी मोड़ लो।


2. राहें हैं ज़िन्दगी की दो, जिस पर सबको चलना है, 

दुनियां की राहों में चल रहे या राहे मसीह पर चलना है, 

अब तुम नये इन्सान बनो, दुनिया से रिश्ता तोड़ दो।


3. देखो कोई सलीब से, तुमको अभी बुला रहा, 

अपने पिता से ज़िन्दगी, नई तुम्हें दिला रहा, 

आ जाओ तुम सलीब से अपना भी नाता जोड़ लो।