Raja Yeshu Jag Main Aya


राजा यीशु जग में आया पर हमने पहचाना ना 


 बेगाने ये कहते थे अपने बेखुद बतलाते थे 

मुक्ति-दाता जग में आया पर हम ने पहचाना ना


2. खाएं उस का मास, पियें हम रक्त भला ये हो कैसे 

सुन कर ऐसी बातें सब दीवाना कह कर हंसते थे 

स्वर्गीय भोजन जग में आया पर हम ने...


3. आ पहुंची वह घड़ी जुही सब चेले भागे इधर उधर 

हारा बात घमण्डी पतरस गया छोकरी से भी डर 

जीते रब्ब के बेटे को पतरस ने भी पहचाना ना


4. राजा कह कर सर पर रक्खा मुकुट कंटीला लोगों ने 

पहनाया उस राजा को कपड़ा चमकीला लोगों ने 

जग का राजा जग में आया पर हम ने........


5. आएगा जब राजा यीशु कोई निशानी देखेगा 

जिस पर उस की छाप नहीं वह रोएगा पछताएगा 

ले ले उसकी कोई निशानी फिर पीछे पछताना ना