Yeshu Tere Bina Aur Kisi Ko Sijda Na Karenge
कोरस-यीशु तेरे बिन और को सिजदा न करेंगे,
गम सह लेंगे लेकिन कभी शिकवा न करेंगे ।
1. कई बार सताया है, शैतान ने हमको,
बदनाम तेरा नाम मसीहा न करेंगे।
2. मरियम की मुबारक हों, तुझे लोरियाँ यीशु,
जिस गीत में तू न हो, वह गाया न करेंगे ।
3. हम तेरे हैं और तुझ पर, भरोसा है हमारा,
शैतान कहेगा जो वह माना न करेंगे ।
4. है दिल भी फिदा तुझ पे, मेरी जान से बढ़कर,
दर तेरे से हट जा गंवारा न करेंगे।
5. कदमों में मसीहा के, ज़माने की है तसकीन,
मन्जूर कोई और तमन्ना न करेंगे।