Mere Sare Chasme Tujhme Hai
कोरस-मेरे सारे चश्मे तुझ में हैं मैं गीत गाऊँगा,
साज़ों को बजा कर अपने खुदा को सदा जलाल दूंगा।
1. शहिर पाक पहाड़ पर है खुदावन्द पाक खुदा का,
बुनियाद मेरी वहां रखी है, अजीब काम है ये खुशी का।
2. याकूब के मुश्शकत में बेहतर, सिय्योन मेरे खुदा का,
कैसे बयान करूँ मैं कुछ चाहता नहीं दुनियां का।
3. इन्सानों को इज्ज़त से ज़िल्लत है मसीह की बढ़ के
शाही शहिर में जाऊँगा, गलबा दुनियां ये पाके ।
4. सिय्योन को रद्द करते जो, और वह भी जो करते हिकारत
देखेंगे सिय्योन कभी न अंधेरे के होंगे वारिस
5. हम राह बरें की खड़े हैं जिन के माथे पर नाम पिता का,
गीत नया वह गाते होंगे, और साथ ही मैं भी हूंगा।