Ghar Ghar Main Anjeel Sunaye Ge


कोरस-घर घर में इंजील सुनाएंगे, 

प्यारे यीशु का नाम बताएंगे।


1. ऐसा छेड़ेंगे मिलकर तराना 

जाग उठेगा सारा ज़माना 

भूले भटकों को राह पर लाएंगे...........


2. दिल बेदार लेकर उठे हैं 

रूह की तलवार लेकर उठे हैं 

मूंजी शैतान को मार भगाएंगे।...


3. झंडे गाड़ेंगे यीशु के नाम के

होंगे मरकज़ मुकद्दस कलाम के 

तेरे सन्डे स्कूल चलाएंगे ।... 


4. हर दर्द की दवा हम बनेंगे। 

कलवरी की ज़या हम बनेंगे। 

दुःखी इन्सान को ग़म से छुड़ाएंगे......