Maine Apna Maan Yeshu Ko De Diya
कोरस-मैंने अपना मन यीशु को दे दिया,
आज से मैं उसके लिये जीऊँगा मैंने अपना मन।
1. यीशु ने निकाली मेरे मन की गंदगी,
देखो मैंने आज पाई नई ज़िन्दगी,
मैंने खुशी पाई, मैंने शान्ति पाई,
मुझसे जो कोई भी छीन न सके।
2. तुम भी अगर अब लाओ विश्वास,
चले आओ आज ही प्रभु यीशु पास,
तुम भी खुशी पाओ, तुम भी शांति पाओ,
तुम से जो कोई भी छीन न सके।
3. हम सब प्रभु आते हैं तेरे पास,
धो दे दिलों को लहू से तू साफ,
हम सब खुशी पाएं, हम सब शान्ति पाएं,
हम से जो कोई भी छीन न सके।