Hum Yeshu Masih Ke Chele Hai
हम यीशु मसीह के चेले हैं दुनियां में धूम मचा देंगे
जो नींद में गाफिल सोते हैं, उपदेश से उनको जगा देंगे।
2. हम मन की कुंडी खोलेंगे,
और ज्ञान के मोती रोलेंगे
इंजील मुकद्दस पढ़ पढ़ कर,
हृदयों को शान्त बना देंगे।
3. बन्दे हैं एक खुदा के हम
मिलजुल कर क्यों न रहें बा-हम,
इंजील मुकद्दस दुनियां के,
हर कोने में पहुँचा देंगे।
4. हम रंज के सहने वाले हैं,
उफ तक नहीं करने वाले हैं,
और पीछे प्यारे यीशु के,
चलने की राह बता देंगे।
5.
दुःख और तकलीफ उठाएंगे, उल्फत का राग सुनायेंगे, हम दूर करेंगे रंज ओ-अलम, और प्रेम का दरस पढ़ा देंगे।