Sansar Ka Sab Se Bhada Vaid Veh Hai Hamara Yeshu


. संसार का सबसे बड़ा वैद वह है हमारा यीशु, 

उनको जो पाप में पड़े कैद प्यार से बुलाता यीशु।


कोरस-सब संसार में मीठा नाम पृथ्वी स्वर्ग में मीठा नाम, 

सबसे प्यारा मीठा नाम यीशु, यीशु, यीशु।


2. तुम्हारा सबसे बड़ा पाप

है क्षमा करता यीशु, 

तुम स्वर्ग को आओ साथ मेल मिलाप

कि मुक्ति देता यीशु ।


3. यीशु का नाम बचाता है 

सब पाप और दुःख से यीशु, 

प्यार से अब बुलाता है 

कौन और है जैसा यीशु।


4. स्वर्ग देश को जब हम चढ़ेंगे 

तब देखें अपने यीशु, 

वहां फिर नहीं मरेंगे 

अनन्त आनन्द साथ यीशु ।