Jab Se Pyara Yeshu Aya
कोरस- जब से प्यारा यीशु आया मेरा जीवन बदल गया,
जब से मैंने उसे है पाया, मेरा जीवन बदल गया।
1. मुझे गमों और मुसीबतों में सहारा देकर,
मेरे पापों का बोझ लेकर अपने ऊपर,
क्रूस पर खून अपना बहाया,
मेरा जीवन बदल गया।
2. मुझे ख़रीदा है, मसीह ने खून देकर,
मैं हूँ उसका, मेरा न कोई सिवाय उसके,
पुत्र ने है पिता से मिलाया,
मेरा जीवन बदल गया।
3. इस जहां की गन्दगी से मुझे छुड़ाया,
जान देकर गुनाहों से मुझे बचाया,
तब से दिल मेरा, मन, मेरी काया,
मेरा जीवन बदल गया।
4. मेरी राहों में न कांटे अब रहेंगे,
मेरी मंज़िल में भी मातम अब न होंगे,
हो गया दूर है मौत का साया,
मेरा जीवन बदल गया।
5. रात काली बीत गई है हुआ सवेरा,
सुबह का तारा देखो चमका यीशु मेरा,
इसलिये मैंने यह गीत गाया,
मेरा जीवन बदल गया।