Shhodna Mujhe Pyare Yeshu




औरों पर तू रहम करता, कर मुझको भी याद 

यीशु, यीशु, सुन मेरी फरियाद, 

औरों को जब तू बुलाता, कर मुझको भी याद।


2. झुकता हूँ मैं तेरे सामने, मैं हूं परेशान, ब

रकत बख़्श दे, ऐ मसीहा, दे मुझको ईमान।


3. हामी जानता हूँ मैं तुझे चेहरा अब दिखला, 

चंगा कर इस ज़ख्मी रूह को फज़ल से बचा।


4. तू है राहत का सर चश्मा, जान से भी अज़ीज़, 

तू ही है ज़मीन आसमान पर, मुझ को दिल अज़ीज़।