Kya Tum Yeshu Pass Gaye


1. क्या तुम यीशु पास गए कि दिल होवे पाक? 

तुम उस सोते में साफ हुए हो, 

जो सलीब से बहता कि होवे नजात? 

क्या उस सोते में साफ हुए हो? 

क्या तुम साफ हुए हो? सब गुनाह से तुम साफ हुए हो? 

क्या लिबास तुम्हारे, हुए खून से सफेद ? 

क्या उस सोते में साफ हुए हो?


2. क्या तुम यीशु साथ चलते रोज़ ब-रोज़, रोज़ ब-रोज़।

 क्या उस सोते में साफ हुए हो? 

क्या तुम अपना भरोसा उस पर रखते हनोज? 

क्या उस सोते में साफ हुए हो?


3. तब बेदाग और बे ऐब तुम ठहरोगे ज़रूर, 

गर उस सोते में साफ हुए हो? 

और आसमानी जलाल में तुम रहोगे मसरूर 

कि उस सोते में साफ हुए हो?