Main Aya Hun Kadamon Main Tere Khudaya


कोरस-मैं आया हूँ कदमों में तेरे खुदाया 

खुदाया, खुदाया, तू मुझको बचा ले।


राहों से तेरी मैं भटका हुआ हूँ 

गुनाहगार हूँ मुझको अपना बना ले


शरण में मैं तेरी हूँ आया मसीहा 

नैय्या है डूबी जो तू न संभाले।


3. ज्योति से जगमग करूं मैं उजाला 

कि संसार चमके ज्योति से सारा 

कि जब अपनी ज्योति मुझ पर तू डाले।