Ab Jee Utha Hai
दिन है खुशी का सरीह हैलीलूय्याह
अब जी उठा है मसीह हैलीलूय्याह
1 जो सलीब पर मुआ था हैलीलूय्याह
ज़िन्दा है और रहेगा हैलीलूय्याह
2 कब्र का वह तोड़ के बन्द हैलीलूय्याह
मौत पर हुआ फतहमन्द हैलीलूय्याह
3 अब खुदा के दहिने हाथ हैलीलूय्याह
बैठा है जलाल के साथ, हैलीलूय्याह
4 जो कि हुआ था मसलूब हैलीलूय्याह
उससे हुई मौत मगलूब हैलीलूय्याह
5 चलें हम उसकी दरगाह हैलीलूय्याह
मानें उसको शहनशाह, हैलीलूय्याह