Zinda Hai Aur Ab Zinda Rahega


कोरस-ज़िन्दा है अब और ज़िन्दा रहेगा मेरा मुंजी प्यारा। 

मेरे लिए क्रूस पर चढ़कर उसने दिया है कफ्फारा ।।


और वहां पर पहरे बिठाए, 

कब्र पर रखा संग-ए-खारा। ज़िन्दा है...


खुशबूदार वह चीजें लाई, 

देखा आकर अजब नज़ारा। ज़िन्दा है...


लाश यीशु की ले गया कोई, 

माली समझ कर उसको पुकारा। ज़िन्दा है...


जाओ गलील में देखो उसको, 

भाईयों से कहना माजरा सारा। ज़िन्दा है...