Ek Subah Hui Jab Yeshu Ne


कोरस-एक सुबह हुई, जब यीशु ने, 

मृत्यु के बंध को तोड़ दिया।


पत्थर को अलग हटाया 

रूमाल जो सिर से था लिपटा 

सिरहाने रखकर छोड़ दिया।


समझी यीशु को वह माली 

पर सुनी आवाज़ जब यीशु की 

तो सबर का दामन छोड़ दिया।


मुक्ति का द्वार अब खोल दिया 

इस पापी जगत को बचाने को 

अमृत जीवन अनमोल दिया।