Hamad Masih Ko Halleluiah
हम्द मसीह को ! हैलीलूय्याह !
तोड़ा उसने गोर का बन्द
जो सलीब पर जूबह हुआ,
है आसमान पर सर-बुलन्द,
मौत के ऊपर यीशु अब है फतहमन्द।
देखो आसमान से आते
लाखों पाक फिरिश्ते गान,
जैसे बैतलहम में गाते,
गाते अब भी खुश इल्हान,
हैलीलूय्याह ! हम भी हावें सनाख्वान।
बादलों पर फिर आवेंगे
यीशु और फिरिश्ते गान,
कब्र तोड़ के हम उठेंगे-
होंगे उसके साथ हर आन,
हम्द की गीतें गावेंगे हम बीच आसमान ।