Krus Par Ajeej Chopan
क्रूस पर अज़ीज़ चौपान, यीशु खुदावन्द
प्यार से हुआ कुर्बान यीशु महबूब ।
खुश हो खुरसन्द-मौत के बन्द तोड़ के हुआ यीशु फतहमन्द
फतहमन्द अब हुआ है यीशु जी-शान।
फतहमन्द है यीशु और मगलूब शैतान
फतहमन्द, जफरमन्द यीशु हुआ हो खुरसन्द
2. बेबस है निगहबान मुहर ला-हासिल
लो जी उठा बसित शान शाह ए महबूब ।
3. गोर तेरा ज़ोर कहां? यीशु है ज़िन्दा
गोर और गुनाह, शैतान हुए मगलूब ।