Halleluiah Halleluiah Halleluiah
कोरस - हैलीलूय्याह-हैलीलूय्याह-हैलीलूय्याह
1. तमाम है जंग अब फतहमंद-खुदावंद हुआ हो खुरसन्द
गाओ कि वह है सरबुलन्द । कोरस..
2. अब मौत की कैद से हैं आज़ाद गनीम भी सारे हैं बरबाद
जय-जय-जय कर के हों दिल शाद। कोरस....
3. फिर उठके तीसरे रोज़-ज़ी शान-कुल आलमीन का है सुल्तान
गीत गाऐं खुशी से हर आन। कोरस.
4. है टूटा गोर का ज़ोर-ऐ-जान-खुली है अब राह-ए-आसमान
अब खूब ललकार के हों शादमान। कोरस.
5. मसीहा अपने ज़ख्मों से-तू मौत के डंक से सेहत दे
ता गाएं ज़िन्दा हो तुझे। कोरस..